सुपौल, जुलाई 22 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका शहर में मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक आशा कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के खसिया गांव निवासी मंजू देवी (45), पति नवीन यादव, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंजू देवी अपने पति के साथ बाइक से बाराहाट जा रही थीं। इसी दौरान शहर के बीचों-बीच जमुआजोर पुल के पास गैस सिलेंडर लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मंजू देवी ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उनके पति बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों और स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने पुलिस से दोषी चालक पर कड़ी कार्रवाई...