भागलपुर, जुलाई 27 -- बांका। सगुनी और गिधौड़ा बहियार क्षेत्र के किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल लगातार जलजमाव से बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। कई दिनों से खेतों में पानी भरा रहने के कारण पौधें गलने लगे हैं और फसल पूरी तरह सड़ने को तैयार है। किसानों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों में पानी की निकासी नहीं हुई तो इस बार उनका पूरा मेहनताना डूब जाएगा और कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही और जल निकासी व्यवस्था के अभाव में यह स्थिति पैदा हुई है। सिंचाई नहरों और नालों की सफाई समय पर नहीं होने से पानी निकल नहीं पा रहा है। किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समाधान न...