भागलपुर, दिसम्बर 20 -- बांका । चांदन प्रखंड क्षेत्र के बिरनियां पंचायत अंतर्गत संत अल्फांसो विद्यालय, झींगाझाल, चांदन में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा एवं विद्यालय के डायरेक्टर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, नाटक एवं संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना है। आयोजन को लेकर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। अभिभावकों और स्थानीय लोगों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...