अररिया, फरवरी 25 -- बांका। हिन्दुस्तान टीम बेलहर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संग्रामपुर मोड़ के पास से एक तस्कर को 4 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था और इलाके में चोरी-छिपे महुआ शराब की आपूर्ति कर रहा था। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब के कारोबार की जानकारी दें, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...