भागलपुर, जुलाई 21 -- बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में चारों ओर भक्ति का माहौल है। सावन के पवित्र माह में शिवभक्त पूरी तरह भक्ति में सराबोर होकर बाबा बैद्यनाथ के दरबार में जलाभिषेक के लिए आकर्षक कांवर सजाकर निकल रहे हैं। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु गंगाजल लेकर बाबाधाम की ओर कांवड़ यात्रा में जुटे हैं। हर-हर महादेव के जयकारों से मार्ग गुंजायमान है, जबकि सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...