सुपौल, अगस्त 7 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते साकार नहीं हो सका है।क्षेत्र के दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों को अब तक पक्की सड़क नसीब नहीं हो सका है।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।इसी कड़ी में महुआ पंचायत के वार्ड संख्या दस अंतर्गत शिवनगर राउत टोला के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।इस टोला में करीब 25 घर है।जिसमें 200 से ज्यादा की आबादी निवास करती है। गुरुवार को कच्ची सड़क पर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया।निरंजन राउत,गोविंद राउत,भुमेश्वर राय,जुली देवी,सिया देवी,धनंजय राउत,सरिता देवी,मोती राय,लालू कुमार,कांग्रेस राउत आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि जब से उनलोगों ने होश संभाला है,तब से वे लोग कीचड़ से लथपथ सड़क प...