अररिया, जनवरी 13 -- बांका। निज संवाददाता शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला राइजिंग अमरपुर और खैरा की टीमों के बीच होगा। टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की कई मजबूत टीमें भाग ले रही हैं। दर्शकों के लिए बैठने और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। स्थानीय युवाओं में क्रिकेट के प्रति उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। मैच को लेकर खिलाड़ियों में भी काफी जोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...