अररिया, दिसम्बर 16 -- बांका। शहर के बीचोंबीच तथा पैनियानाथ मंदिर के समीप कूड़े का डंपिंग जोन बनाए जाने से आम लोगों एवं श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गंध, गंदगी और मच्छरों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थल के आसपास इस तरह कूड़ा जमा करना आस्था और स्वच्छता दोनों के खिलाफ है। इसके बावजूद नगर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। दुकानदारों और राहगीरों ने भी शिकायत की है कि कूड़े के कारण सड़क पर गंदा पानी फैल जाता है, जिससे फिसलन और बीमारियों का खतरा बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि डंपिंग जोन को तत्काल हटाकर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...