सुपौल, अगस्त 5 -- बांका। आनंदपुर थाना पुलिस ने नियमित गश्ती के दौरान शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष दास (डोमरडीहा) और सोचित कुमार दास (गढ़ना, थाना कटोरिया) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचा रहे थे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में लिया और मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...