भागलपुर, फरवरी 27 -- बांका। खेसर थाना पुलिस ने दो युवकों को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नशे की हालत में सड़क पर शोरगुल कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। सूचना मिलते ही खेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान पुष्टि हुई कि वे शराब के नशे में थे। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खेसर थाना प्रभारी ने बताया कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, और इस तरह की किसी भी गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर कहीं भी इस तरह की घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...