अररिया, अगस्त 19 -- बांका। शंभूगंज थाने में तैनात होमगार्ड जवान ने मानवता का परिचय देते हुए शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) को एक व्हीलचेयर भेंट किया। दिव्यांग मरीजों एवं जरूरतमंदों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों ने जवान की पहल की प्रशंसा की और कहा कि इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। वहीं पुलिस महकमे में भी जवान के इस कदम को प्रेरणादायक मानते हुए सराहा जा रहा है। जवान का कहना है कि समाजहित के कार्य करना ही उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...