भागलपुर, मई 8 -- शंभूगंज (बांका): प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। कर्णपुर गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा और झखरा गांव में चल रहे महारूद्र यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दोनों ही कार्यक्रमों में क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ-साथ आस-पास के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। कर्णपुर में श्रीमद्भागवत कथा: कर्णपुर गांव में सप्ताहभर चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में कलश लेकर गांव की परिक्रमा करते देखे गए। कथा वाचक पंडित रामानंद शास्त्री जी महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन पूजा, रासलीला, उद्धव संवाद जैसी प्रसंगों का व...