भागलपुर, जून 26 -- शंभूगंज। पुलिस ने शंभूगंज थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित तीन आरोपियों को एक गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बुधवार देर शाम एक विशेष छापेमारी अभियान के दौरान की गई, जिससे इलाके के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंभूगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वांछित आरोपी एक ग्रामीण क्षेत्र में छुपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से तीन आरोपियों को धर-दबोचा गया। ये तीनों आरोपी क्षेत्र के विभिन्न थानों में दर्ज कई संगीन मामलों में पहले से वांछित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...