भागलपुर, नवम्बर 28 -- बांका। शंभूगंज बाजार में नल-जल योजना की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह बंद है, जिससे बाजारवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों और स्थानीय परिवारों को पीने का पानी दूर से लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना शुरू होने के बाद कुछ समय तक जलापूर्ति ठीक रही, लेकिन बीते महीनों में इसकी व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। मोटर की खराबी और पाइपलाइन लीकेज को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक विभाग द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है। जल संकट के चलते स्कूल, दूकानें और होटल संचालक भी परेशान हैं। विभागीय उदासीनता को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

हि...