भागलपुर, दिसम्बर 11 -- शंभूगंज। प्रखंड के पांच पैक्सों में इस वर्ष धान खरीदारी शुरू न होने से किसान भारी परेशानी में हैं। धान तैयार होने के बावजूद सरकारी खरीद केंद्र बंद पड़े हैं, जिससे किसान अपनी उपज बिचौलियों को कम दाम पर बेचने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि समय पर खरीदारी नहीं होने से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। पैक्स प्रबंधकों ने बताया कि तकनीकी कारणों, ऑनलाइन पोर्टल में गड़बड़ी और परिवहन व्यवस्था शुरू न होने से खरीदारी शुरू नहीं हो पाई है। किसानों ने जिला प्रशासन से अविलंब खरीद प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है ताकि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...