भागलपुर, जून 26 -- शंभूगंज। शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत रायपुरा गांव स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र की शुरुआत श्रद्धा और आस्था के साथ हो गई है। प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। पूरे गांव में भक्ति और अध्यात्म का वातावरण देखने को मिला। गुप्त नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु गुप्त रूप से साधना, जप-तप और व्रत का पालन करते हैं। मान्यता है कि इस नवरात्र में की गई साधना तंत्र और सिद्धि की दृष्टि से विशेष फलदायी होती है। रायपुरा गांव का यह काली मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस विशेष अनुष्ठान में प्रत्येक दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपो...