सुपौल, अगस्त 5 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड के कसबा गांव स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में मंगलवार से झुलन महोत्सव की शुरुआत हुई। भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को झूले पर विराजमान कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की। गांव में चारों ओर भक्ति और उल्लास का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालुओं की भीड़ ठाकुरबाड़ी परिसर में सुबह से ही उमड़ पड़ी। आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के बीच श्रद्धालुओं में गहरी आस्था देखी गई। आयोजकों के अनुसार महोत्सव आगामी पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन संध्या भजन संध्या, झूला दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन को भव्य रूप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...