लखीसराय, जून 19 -- शंभूगंज (बांका)। थाना क्षेत्र के मालडीह पंचायत अंतर्गत नरौन गांव में एक महिला ने एक युवक पर घर में जबरन घुसकर लूटपाट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में दिए आवेदन में कहा है कि आरोपी युवक जबरन उसके घर में घुसा और अलमारी में रखे नकद रुपए तथा गहने लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में महिला ने बताया कि वह घर में अकेली थी, तभी गांव के ही एक युवक ने मौका पाकर दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी से नकदी एवं कीमती जेवरात निकाल लिए। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता ने शंभूगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...