भागलपुर, अक्टूबर 9 -- बांका। विष्णुपुर गांव स्थित काली मां का मंदिर अति प्राचीन धार्मिक स्थल है, जो दर्जनों गांवों के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना सैकड़ों वर्ष पूर्व स्थानीय राजघराने द्वारा की गई थी। नवरात्र और काली पूजा के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर में भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजन नियमित रूप से होते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां आने से मन को शांति और शक्ति की अनुभूति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...