अररिया, नवम्बर 18 -- बांका। बाराहाट थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। मृतका के परिजनों ने न्याय की मांग की है। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...