भागलपुर, दिसम्बर 20 -- बांका । गोला चौक से पुरानी चौक तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य दो विभागों के आपसी विवाद में फंस गया है, जिससे सड़क निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इस कारण सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है। गड्ढों और टूटे हिस्सों के कारण राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में जलजमाव से स्थिति और बदतर हो जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय तालमेल की कमी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप कर विवाद सुलझाने और शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...