भागलपुर, सितम्बर 21 -- बांका। विधायक निधि से निर्मित सड़क और चौपाल का उद्घाटन स्थानीय विधायक द्वारा रविवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार विधायक ने क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए अपने कोष से इन योजनाओं की स्वीकृति दी थी। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन बाधित था और चौपाल न होने से सामाजिक कार्यक्रमों में दिक्कतें आती थीं। नई सड़क के बनने से आम लोगों को सुविधा होगी और चौपाल बनने से ग्रामीण स्तर पर बैठकें, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सकेंगे। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है और कहा कि इन कार्यों से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...