भागलपुर, नवम्बर 27 -- बांका। जिले के योगिया गांव में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की कुव्यवस्था और अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है, बिजली कटौती लगातार हो रही है और शिकायत करने पर भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम भी किया, जिससे आवागमन बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। सूचना पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...