भागलपुर, दिसम्बर 1 -- बांका। सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बांका के शंभूगंज बाजार में एसकेएम नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि अभियान में छात्रों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लोगों को एड्स से बचाव, इसके लक्षण, उपचार और इससे जुड़े भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया। बाजार क्षेत्रों में रैली निकाली गई तथा पंपलेट बांटकर सुरक्षित जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि समाज को इस बीमारी को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। अभियान के माध्यम से लोगों को जांच कराने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...