भागलपुर, फरवरी 23 -- बांका। हिटी बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के हरचंडी गांव में रविवार सुबह वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बिमला देवी (पति विमल सिंह) के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 6:00 बजे की है, जब क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बिमला देवी उसकी चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। प्रशासन को सूचना दे दी गई है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...