भागलपुर, अक्टूबर 5 -- बांका। चान्दुआरी पंचायत अंतर्गत लहरनियां गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अधूरा छोड़ दिया गया है। बारिश से क्षतिग्रस्त भवन उपयोग लायक नहीं रहा, जिसके चलते केंद्र भाड़े के मकान में संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण ललितेश्वर पासवान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 61 की सेविका मीना भारती कई बार विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा चुकी हैं, लेकिन अब तक भवन निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। ग्रामीणों ने इसे खेदजनक बताया और बच्चों की पढ़ाई व पोषण आहार के सुचारु संचालन के लिए स्थायी भवन निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...