अररिया, जनवरी 28 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि माघी काली पूजा को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध लखपुरा एवं पंजवारा काली मंदिर में तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है।आगामी मंगलवार 04 फरवरी को दोनों काली मंदिरों में विशेष भंडारा व पूजा का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर दोनों जगह पर एक दिवसीय मेला भी लगता है।जिसमें हजारों की संख्या में आस-पास के लोग जुटते है।इस ऐतिहासिक काली मंदिर में दो सौ वर्षों से भी अधिक समय से माघ मास में वार्षिक भंडारा पूजा की परंपरा रही है।इसमें स्थानीय सहित दूर-दराज से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण भाग लेते है।पुरानी मान्यता है की देवी मंदिरों में आने वाली हर भक्तों की मुराद देवी मां की कृपा से अवश्य पूरी होती है।जिनकी मनोकामना पूर्ण होती है,वह भंडारा पूजा के दिन माता के दर्शन व पूजन के लिए यहां पहुंचते है,साथ ही साथ ...