सुपौल, अगस्त 5 -- बांका । अमरपुर प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर चिरैया पीएसएस से जुड़े गांवों में बीते दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। लगातार खराब पड़ी आपूर्ति व्यवस्था से आम जनता को परेशानी हो रही है। बिजली विभाग द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ता बिल भुगतान तो कर रहे हैं, लेकिन बिजली नहीं मिलने से वे नाराज हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति बनी है। स्थानीय लोगों ने अविलंब बिजली बहाल करने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...