सुपौल, अगस्त 26 -- बांका। रजौन थाना क्षेत्र के रूपसा गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात अपराधियों ने करीब 75 वर्षीय वृद्ध लाल मोहन चौधरी की गला दबाकर हत्या कर दी और घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही रजौन पुलिस दल-बल के साथ रूपसा गांव पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। हत्या और लूट की इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि देर रात उन्होंने कुछ संदिग्ध हलचल सुनी थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं देख पाए। घटना के पीछे लूटपाट को मुख्य कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...