भागलपुर, अक्टूबर 5 -- बांका। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। शनिवार और रविवार को दिनभर बीच-बीच में हुई वर्षा से लोगों की दिनचर्या बाधित रही। कई निचले इलाकों और मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बारिश की वजह से बाजारों में भी सामान्य से कम भीड़ देखने को मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार तक जिले में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। वहीं, मंगलवार से आसमान साफ होने और मौसम सामान्य होने की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही वर्षा से किसानों के चेहरे जहां ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए खिल उठे हैं, वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को जलजमाव व कच्ची सड़कों पर फिसलन की समस्या झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...