सुपौल, जून 17 -- बांका, : जिले में मंगलवार की सुबह हल्की रिमझिम बारिश हुई, जिससे लोगों को उम्मीद थी कि भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। लेकिन कुछ ही देर बाद मौसम फिर से उमस भरा हो गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से सड़कों पर थोड़ी देर के लिए ठंडक जरूर आई, लेकिन आसमान साफ होते ही तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो गई और वातावरण में नमी बढ़ने से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग पसीने से तरबतर नजर आए। खासकर कामकाजी वर्ग, छोटे दुकानदार और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं गर्मी और उमस से परेशान दिखे। मौसम के इस बदलते मिजाज के बीच बिजली व्यवस्था ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। दिनभर बिजली की आंख-मिचौनी होती रही, जिससे पंखा और कूलर भी बेअसर हो गए। बिजली के बार-बार ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या ने खासकर ग...