अररिया, नवम्बर 7 -- बांका। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बांका जिले के कठैल मैदान में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सभा की तैयारी पूरी कर ली है। राहुल गांधी के आगमन को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरम है। उम्मीद है कि वह अपने संबोधन में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्याओं, सामाजिक न्याय और लोकल मुद्दों पर बात कर सकते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ गई है और बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षात्मक व्यवस्था के तहत स्थानीय प्रशासन ने भी मैदान और आसपास के इलाकों में आवश्यक मुश्तैदी बरतने की तैयारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...