भागलपुर, सितम्बर 18 -- बांका। जिले में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्ती और नारे लगाकर लोगों को संतुलित आहार और पोषण के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य कुपोषण से मुक्ति और महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार करना बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...