अररिया, जून 10 -- बांका। हिटी नगर परिषद बांका क्षेत्र अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय सैजपुर में आयोजित राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में आठ बच्चों ने सफलता प्राप्त की। परीक्षाफल की सूचना प्राप्त होते ही विद्यालय परिवार बहुत खुश है। सैजपुर विद्यालय में इस परीक्षा की विशेष तैयारी कराई जाती है। पिछले कई वर्षों से लगातार विद्यालय के बच्चे सफल हो रहे हैं। इस परीक्षा को पास करने पर प्रत्येक बच्चों को 12000 रुपये वार्षिक चार वर्ष तक कुल 48000 रपये मिलते हैं। सफल बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर हरिजन एवं विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, छविलाल दास एवं गोपाल शरण ठाकुर ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...