सुपौल, जुलाई 29 -- बांका। धोरैया के राजद विधायक भूदेव चौधरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। जैसे ही यह खबर फैली, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। समर्थकों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने मिठाइयां बांटी और शुभकामनाएं दीं। लोग इसे धोरैया की राजनीतिक उपलब्धि मान रहे हैं। विधायक चौधरी ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए संगठन को और मजबूत करने तथा जनता की सेवा में निरंतर सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...