अररिया, दिसम्बर 30 -- बांका। बांका जिले के रजौन पंचायत सहित अन्य पंचायतों में आज ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तथा वार्षिक आय-व्यय लेखा-जोखा पर विस्तार से चर्चा होगी। पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे और आगामी वर्ष की विकास योजनाओं का प्रस्ताव रखा जाएगा। ग्रामीणों को भी अपनी समस्याएं और सुझाव रखने का अवसर मिलेगा। ग्राम सभा के माध्यम से सड़क, नल-जल, आवास, स्वच्छता और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पंचायत सचिवों ने अधिक से अधिक ग्रामीणों से ग्राम सभा में भाग लेने की अपील की है, ताकि विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। ग्राम सभा को लोकतंत्र की मजबूत कड़ी बताते हुए ग्रामीणों की भागीदारी को जरूरी बताया गया है।

हिंदी...