भागलपुर, जून 22 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में दो दिन पूर्व मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने बिनोद साह की पांचों अंगुलियों को धारदार खंजर से काटकर अलग कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर रविवार को कटोरिया पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार और आनंदपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी क्रूरता करने की हिम्मत न कर सके। घटना में शामिल मुख्य आरोपी बड़का उर्फ गणेश साह मौके पर पुलिस ने घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था और उसे न्यायिक हिरासत में...