अररिया, अप्रैल 29 -- बांका । बांका जिले में मौसम ने करवट ली है। बीते कई दिनों से पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी के बीच मंगलवार को हुई अचानक बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश होने लगी, जिससे तापमान में गिरावट आई। गर्मी और लू से परेशान आम जनजीवन में इस बारिश ने ठंडक घोल दी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बारिश में भीगते नजर आए। किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली, क्योंकि यह बारिश बुआई के पूर्व जमीन की तैयारी के लिए फायदेमंद मानी जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और राहत मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...