भागलपुर, नवम्बर 7 -- बांका। क्षेत्र में पिछले सप्ताह आए मोंथा चक्रवाती तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। तेज बारिश और आंधी के कारण बड़ी संख्या में धान की फसलें खेतों में गिर और सड़ गईं, जिससे कटनी कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फसल तैयार अवस्था में थी और इसी समय बिक्री की तैयारी होती है। कई किसानों ने बताया कि मौसम के इस अचानक बदलाव से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। खेतों में धान को सुखाने और बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन नुकसान काफी अधिक है। किसान सरकार से मुआवजा और राहत की उम्मीद कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...