भागलपुर, मई 15 -- बांका)। सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुबसार पंचायत के ज्ञान ज्योति विद्या बिहार विद्यालय परिसर में गुरुवार को अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा आग से बचाव को लेकर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग की ओर से आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले त्वरित उपायों की जानकारी दी गई तथा मौजूद छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों को इसका जीवंत प्रदर्शन कर दिखाया गया। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने गैस सिलेंडर से आग लगने की स्थिति में कैसे नियंत्रित किया जाए, इसके बारे में विस्तार से बताया। साथ ही आग लगने के बाद धुएं से कैसे बचा जाए, सुरक्षित स्थान की पहचान कैसे की जाए और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। इस ड्रिल का उद्देश्य आम लोगों, खासकर छात्रों को आपदा प्रबंधन की प्राथमिक जानकारी देना और उन्हें आत...