भागलपुर, जुलाई 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर के वार्ड नंबर नौ में रविवार को मिट्टी की दीवार गिरने से मां-बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वार्ड नंबर नौ के अशोक तांती की घायल पत्नी सुनैना देवी ने बताया उन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है इस वजह से वह मिट्टी के घर में रहतीं हैं। रविवार को उनका सात वर्षीय पुत्र नमन कुमार घर के सामने खेल रहा था कि अचानक दीवार उसके शरीर पर गिर गया, दीवार के नीचे दब कर वह चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर जब वह अपने बच्चे को बचाने गई तो बाकी बची दीवार भी उनके शरीर पर गिर गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पडोसी के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ अमित शर्मा ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...