भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बांका। मालडीह पंचायत के भागवतचक गांव में स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में मां काली की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां मां की महिमा दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। दीपावली के अवसर पर विशेष पूजन और भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों गांवों के भक्त शामिल हुए। महिलाएं व बच्चे पारंपरिक वस्त्रों में पूजा-अर्चना में लीन नजर आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि मां काली की कृपा से गांव में सुख-शांति बनी रहती है। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पूरा माहौल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...