अररिया, सितम्बर 30 -- बांका। बांका जिले के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिरों में डलिया चढ़ाने और पूजा-अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धालु पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ माता रानी के चरणों में नारियल, फल, पुष्प और प्रसाद अर्पित करते दिखे। वातावरण भक्तिमय रहा और जगह-जगह माता के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय पूजा समितियों की ओर से व्यवस्था की गई थी ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो। ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग डलिया लेकर मंदिर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...