अररिया, नवम्बर 18 -- बांका। धान फसल की कटाई के बाद रबी सीजन की तैयारी में जुटे किसानों को मसूर, चना और अन्य बीज उपलब्ध नहीं होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि कृषि विभाग द्वारा अभी तक बीज वितरण शुरू नहीं किया गया है, जबकि इस समय बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है। बीज के अभाव में कृषि कार्य बाधित हो रहा है, जिससे उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। किसानों ने इस समस्या को लेकर बीएओ से शिकायत की है और शीघ्र बीज उपलब्ध कराने की मांग की है। कृषि विभाग का कहना है कि बीज उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है और जल्द वितरण शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...