भागलपुर, दिसम्बर 11 -- बांका। जिले के ऐतिहासिक मंदार क्षेत्र में आज स्थानीय विधायक द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने की संभावना है। विधायक अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी भी साझा करेंगे। साथ ही, पार्टी संगठन को मजबूत करने, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और आगामी राजनीतिक रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। लंबे समय से संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उन्हें प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन को लेकर स्थानीय स्तर पर विशेष तैयारी की गई है, जिससे समारोह को सफल बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...