भागलपुर, दिसम्बर 6 -- बांका। जिला मुख्यालय में शनिवार को भूमि विवादों के त्वरित समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। दरबार की अध्यक्षता एसडीओ द्वारा की गई और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने आपसी रजिस्ट्री विवाद, सीमांकन, बंटवारे और अतिक्रमण से जुड़े मामलों की शिकायतें दर्ज कराईं। कई मामलों में मौके पर ही समाधान निकाल दिया गया, जबकि जटिल मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। प्रशासन का कहना है कि ऐसे जनता दरबार से ग्रामीणों को राहत मिलेगी और वर्षों से लंबित विवादों का निपटारा तेजी से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...