भागलपुर, दिसम्बर 25 -- बांका। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जिले भर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न मंडलों और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करेंगे और उनके विचारों को याद करेंगे। भाजपा नेताओं ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन, राष्ट्रवाद और विकास के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रमों के दौरान उनके जीवन संघर्ष, कवि व्यक्तित्व और प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य भी किए जाने की योजना है। भाजपा का कहना है कि अटल जी का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके आदर्शों पर चलकर देश को मजबूत बनाया जा सकता है।...