सुपौल, अगस्त 7 -- बांका: सावन माह के अवसर पर भगवान मधुसूदन मंदिर में झूलन उत्सव श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाया जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर राधा-कृष्ण के झूले का दर्शन कर रहे हैं। आकर्षक झांकी, फूलों की सजावट और संगीतमय भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। महिलाएं पारंपरिक परिधान में झूला झुला रही हैं। पूजा-पाठ की विधि आयोजन समिति द्वारा विधिपूर्वक कराई जा रही है। भीड़ को देखते हुए स्थानीय युवाओं द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...