अररिया, अप्रैल 22 -- बौसी, निज संवाददाता: राज्यभर में चर्चित राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक और जाने-माने व्यवसायी वीर अग्रवाल के बौसी स्थित आवास पर मंगलवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की। झारखंड नंबर की दो इनोवा गाड़ियों से पहुंचे ईडी अधिकारी करीब सुबह 7:30 बजे डैम रोड स्थित उनके निवास पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। ईडी की यह छापेमारी पूरी तरह गोपनीय रही। डैम रोड पर स्थानीय लोगों को रेड की भनक तक नहीं लगी। वीर अग्रवाल का आवास श्रीराम मेडिकल के समीप है। ईडी के अधिकारी सीधे ऊपर की मंजिल पर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल में जुट गए। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भी सूचना नहीं दी गई थी। छापेमारी की खबर जैसे ही बाजार में फैली, पूरे बौसी बाजार में हलचल मच गई। स्थानीय लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि आखिरकार यह छ...