भागलपुर, अक्टूबर 5 -- बांका। बौसी नगर पंचायत क्षेत्र में आज तक कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बन पाया है। इसके कारण नगरवासी खुले में कचरा फेंकने को विवश हैं। जगह-जगह गली और सड़क किनारे कूड़े का ढेर लगा रहता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है और वातावरण दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पंचायत बनने के बाद से ही अधिकारियों से कई बार डंपिंग जोन निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला। खुले में कचरा फैलने से स्वच्छता अभियान की हकीकत सामने आ रही है। लोगों ने कहा कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...